PM Kisan Yojana: खुशखबरी, 4 करोड़ किसानों के खाते में मोदी सरकार ने डाले इतने रुपये!

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: खुशखबरी, 4 करोड़ किसानों के खाते में मोदी सरकार ने डाले इतने रुपये

नई दिल्ली। PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुछ लाभार्थियों के खातों में इस बार 8 हजार रुपये आए हैं। आपको बता दें कि जिन किसानों की पिछली 4 किस्तें रूकी हुई थी और उन्होंने इनके आने की उम्मीद छोड़ दी थी इस बार उनके खातों में यह राशि आई है। छठ पूजा के पहले पीएम मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूटी से 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त डाली थी।

Ginger Health Ri: सावधान! अदरक का अधिक इस्तेमाल से शरीर में ये हो सकती हैं दिक्कतें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फजीर्वाड़े को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सख्ती की तो लाभार्थियों की संख्या पिछली चार किस्तों से घटकर करीब आठ से नौ करोड़ के आसपास रह गई। बता दें पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से सबसे अधिक लाभार्थियों को 11वीं किस्त मिली थी। कुल 11,27,90,289 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये आए थे। ई-केवाईसी अनिवार्य होने और किसानों के कागजातों का गांव-गांव भौतिक सत्यापन से लाभार्थियों की संख्या घटकर 8 से 9 करोड़ रह गई। करोड़ों किसानों की किस्तें रुकती चली गईं। PM Kisan Yojana

Winter Skin Care Tips: हल्दी में ये 2 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगा लो, एक हफ्ते में चमक जाएगी…

एक साथ आने लगीं रुकी किस्तें

प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को जैसे ही किसानों के खातों में 2000 रुपये की 15वीं किस्त डाला आठ करोड़ परिवारों के चेहरे खिल गए, लेकिन करीब 4 करोड़ परिवार ऐसे भी थे, जिनके चेहरों पर मायूसी थी। ऐसे ही एक किसान थे कुशीनगर के रविंद्र (बदला हुआ नाम)। चार बार से उनकी किस्त नहीं आ रही थी। 15 नवंबर 2023 को भी एसएमस का इंतजार करते रहे। लेकिन अंत में मायूसी हाथ लगी।

जब पीएम किसान का मैसेज आया

16 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर छन्न की आवज के साथ प्रधानमंत्री किसान का मैसेज आया। उनके खाते में दो हजार रुपये क्रेडिट हो चुके थे। इसके अगले दिन 17 नवंबर को खुशियों की यह घंटी दो बार बजी। उन्हें लगा कि पुराना ही मैसेज है।

Bedtime Drink: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लो ये एक चीज, फिर देखो कमाल…मिलेंगे ये बड़े फायदे