Bedtime Drink: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लो ये एक चीज, फिर देखो कमाल…मिलेंगे ये बड़े फायदे

Bedtime Drink:
Bedtime Drink: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लो ये एक चीज, फिर देखो कमाल...मिलेंगे ये बड़े फायदे

Haldi Doodh Ke faydehaldi: सर्दियां आ गई है। अगर आप सर्दियों के मौसम में हर रोज रात को सोने से पहले किचन में मौजूद हल्दी को दूध में डालकर पीते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं। दरसअल हल्दी एक ऐसा मसाला है कि हर रसोई में यह मिल जाता है। सर्दियों के मौसम में सर्दी, खांसी, वायरल फ्लू एक आम समस्या है। ठड के मौसम में मौसमी बीमारिों से बचने व इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी दूध का सेवन कर सकते हैं। हल्दी दूध पीने से इनके फायदे इस प्रकार है। Bedtime Drink

हल्दी दूध पीने के फायदे | Golden Milk Benefits

haldi wala dudh peene ke fayde कई हैं। परंतु यहां हम संक्षिप्त रूप में आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करेंगे। benefits of turmeric milk जानने के लिए आगे पढ़ें।

सर्दी जुखाम: हल्दी वाला दूध नानी और दादी का रामबाण नुस्खा है। एक छींक आते ही हल्दी का दूध पीने को दिया जाता है। जब भी आपको ठंड ज्यादा लगे तो हल्दी दूध पीने से आप राहत महसूस करेंगे। हल्दी के एंटी बायोटिक और एंटी बैक्टिरियल गुण जुखाम और सर्दी लगने पर आपको उससे निजात दिलाएंगे।

Winter Skin Care Tips: हल्दी में ये 2 चीजें मिलाकर चेहरे पर लगा लो, एक हफ्ते में चमक जाएगी…

Bedtime Drink:
Bedtime Drink: रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लो ये एक चीज, फिर देखो कमाल…मिलेंगे ये बड़े फायदे

इम्यूनिटी: कोरोना काल में दालगोना कॉफी से ज्यादा लोगों ने हल्दी दूध पिया है। इसका कारण है कि हल्दी वाला दूध इम्यूनिटी को बढ़ाता है। भारत में आज से नहीं अपितु सदियों से हल्दी दूध प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रबल करने के लिए पिया जाता है। इसका मुख्य कारण है हल्दी में कर्क्यूमिन की मौजूदगी। करक्यूमिन शरीर में एंटीबॉडीज का निर्माण करने में सहायक होता है।

ज्वाइंट यानी जोड़ों के दर्द के लिए: बढ़ती उम्र में सबसे पहले जोड़े यानी बॉडी के ज्वाइंट्स ही धोखा देते हैं। खान पान का उचित ध्यान न रख पाना इसका मुख्य कारण होता है। हल्दी वाला वाला दूध गठिया के दर्द में आराम दिलाने में लाभकारी है। हल्दी वाला दूध ज्वाइंट्स में सूजन को कम कर पता है।

अनिद्रा: भागदौड़ का ये अनियमित जीवन आपको चैन से सोने नहीं देता। जीवन की व्यर्थ चिंताएं हों, बच्चों या परिवार की परवाह हो। आपको रात में आराम से नींद लेने नहीं देती। हल्दी वाला दूध का फायदा यह भी है। जी हां रात में सोने से पहले चाहे आधा ग्लास हल्दी वाला दूध पिएं। आप देखेंगे के आप एक मीठी नींद ले पाएंगे। दूध में युक्त मेलाटोनिन हल्दी के साथ मिलके नींद के साथ ही याद्दाश्त में भी सुधार लाता है।

पाचन तंत्र: हल्दी का दूध पीने का फायदा आपको पाचन तंत्र सुधारने में भी मिलता है। हल्दी का दूध आंतो को दुरुस्त रखती है। हल्दी में 2 से 7 प्रतिशत फाइबर होता है। फाइबर से कब्ज की समस्या से निजात मिलती है।

हृदय रोग: हल्दी का गुण होता है शरीर को डिटॉक्सीफाई करना। यानी विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना। हल्दी वाला दूध अपने इस गुण से शरीर से कोलेस्ट्रोल को बाहर निकालता है। जब खून में कोलेस्ट्रोल कम होगा तो हृदय भी स्वस्थ होगा। एक शोध में यह भी पाया गया है कि हल्दी वाला दूध पीने वालों को स्ट्रोक आने की संभावना कम हो जाती है।

मधुमेह या डायबिटीज: रक्त में शर्करा का स्तर जब बढ़ता है तो उस स्तिथि को मधुमेह कहा जाता है। हल्दी वाला दूध पीने का फायदा इसमें मिलता है। यह रक्त में शर्करा के स्तर को एक हद तक कम करने में सक्षम है।

इंफ्लेमेशन: हल्दी और दूध दोनो ही में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। हल्दी वाला दूध शरीर में इंफ्लेमेशन के हर प्रभाव को कम करती है। इसी वजह से हमारे बड़े बूढ़े चोट इत्यादि लगने पर हल्दी दूध दिया करते थे। ताकि कोई सूजन और दर्द हो तो उससे निजात मिल सके। शरीर में दर्द या दुखन को कम करने में भी हल्दी वाला दूध का फायदा होता है।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डाक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।