Haryana Expressway: खुशखबरी, हरियाणा में यहां पर बनेंगे नए फॉरलेन एक्सप्रेसवे, इन शहरों की जमीन होगी महंगी

Haryana Expressway
Haryana Expressway: खुशखबरी, हरियाणा में यहां पर बनेंगे नए फॉरलेन एक्सप्रेसवे, इन शहरों की जमीन होगी महंगी

Haryana Expressway: प्रताप नगर सच कहूं राजेंद्र कुमार।  हरियाणा में जल्द ही तीन नए फोरलेन एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। ये सड़कें भारतमाला परियोजना के तहत विकसित की जाएंगी, जिससे ट्रैफिक का दबाव घटेगा और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा। ये नए एक्सप्रेसवे पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाड़ी और अंबाला से दिल्ली के बीच बनाए जाएंगे।

अंबाला से दिल्ली: यमुना किनारे बनेगा हाईवे, सफर होगा तेज | Haryana Expressway

अंबाला और दिल्ली के बीच एक नया हाईवे यमुना नदी के किनारे बनाया जाएगा। इसके बनने से चंडीगढ़ से दिल्ली का सफर महज़ 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। यह हाईवे जीटी रोड पर यातायात का दबाव कम करेगा और दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लोगों को आसान और तेज यात्रा का विकल्प देगा।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: मेरठ से बीकानेर की सीधी कनेक्टिविटी

पानीपत से लेकर चौटाला गांव तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रस्तावित है। यह मार्ग आगे चलकर बीकानेर से मेरठ तक के सफर को आसान बना देगा। साथ ही यह पंचकूला से यमुनानगर तक बनने वाले एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा, जिससे अंतर-राज्यीय संपर्क और बेहतर होगा।

डीपीआर की तैयारी शुरू, जल्द होंगे टेंडर

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर टेंडर जारी कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन एक्सप्रेसवे के बनने से संबंधित इलाकों में जमीनों के रेट में तेज़ी से वृद्धि होने की संभावना है।

नए हाईवे से भविष्य में कई फायदे

इन नए हाईवे प्रोजेक्ट्स के आने से हरियाणा के कई जिलों में आवागमन, व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। साथ ही, ट्रैफिक लोड घटने से लोगों को यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क सुरक्षा भी बेहतर हो सकेगी।