पशु नोहरे से हजारों का सामान चोरी

Abohar News
पशु पालक के नोहरे से गत दिवस अज्ञात चोर वहां पर रखा हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय इन्द्रा नगरी में निगम की ओर से पशु पालकों के लिए बनाए जा रहे नोहरे के दौरान एक पशु पालक के नोहरे से गत दिवस अज्ञात चोर वहां पर रखा हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। मामले की सूचना सिटी वन पुलिस को दे दी गई है। Abohar News

इस बारे में जानकारी देते हुए नई आबादी निवासी बंटी मक्कड़ ने बताया कि उनके द्वारा निगम द्वारा उपलब्ध करवाई गई जगह पर नोहरे का निर्माण करवाया जा रहा है। बीती रात चोरों ने नोहरे की दीवारे फांदकर वहां पर रखी लोहे की ऐंगलें, करीब अढ़ाई क्विंटल के करीब नया सरिया, पानी की मोटर आदि चुरा लिया। बंटी मक्कड़ ने बताया कि गत दिनों सीडफार्म निवासी एक युवक उनके पास मजदूरी करने के लिए आया था, जिस पर उन्हें संदेह है कि उसने ही इस चोरी को अंजाम दिया है। उन्होंने सिटी वन पुलिस को शिकायत देते हुए उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here