देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से शुरू

Vande Bharat Train
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखाकर किया रवाना | Vande Bharat Train

  • कल से जोधपुर-अहमदाबाद के बीच नियमित रूप से चलेगी

जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान से दूसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को शाम 4.46 बजे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना किया। इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है। यानी जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत में 16 कोच हैं, लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा- वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधाओं के लिए नई उड़ान दी है। एक समय था नेता लोग चिट्‌ठी लिखा करते थे हमारे यहां ट्रेन का हॉल्ट करवा दीजिए। आज चिट्‌ठी लिखते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए। वंदे भारत का क्रेज है। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।

दिसंबर तक जोधपुर में बंद हो जाएंगे डीजल इंजन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- जोधपुर रूट पर सभी लाइन इलेक्ट्रिक हो रही हैं। दिसंबर 2023 तक जोधपुर में डीजल इंजन बंद हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक इंजन ही चलेंगे। ट्रेन के रवाना होने से पहले क्रू मेंबर का स्वागत किया गया। भगत की कोठी से ट्रेन को करीब 109 की स्पीड से दौड़ाया गया।

ट्रेन को देखने स्टेशन पर पहुंची भीड़ | Vande Bharat Train

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी वंदे भारत को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगी रही।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग ट्रेन के साथ सेल्फी नजर आए। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाया गया था। वहीं 3 बड़ी लाइव स्क्रीन लगाई थी। ट्रेन के लाइव रनिंग के लिए 5 कैमरे लगाए गए थे।

राज्यपाल व सीएम भी हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्यपाल कलराज मिश्र भी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान विजय शर्मा महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 9 जुलाई को जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– पन्‍द्रहवीं विधान सभा के अष्‍टम सत्र की पुन: बैठक के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्‍ध