एयरटेल के साथ भागीदारी कर गूगल करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। अग्रणी टेक कंपनी गूगल दूरसंचार सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल के साथ भागीदारी कर अपने इंडिया डिटिटाइजेशन फंड के रूप में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने भागीदारी की है, जिसके तहत एयरटेल में 1.28 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए गूगल 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी और 30 करोड़ डॉलर का बहुवर्षीय व्यावसायिक करार किया गया है। एयरटेल के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को गूगल को 734 रुपये प्रति शेयर की दर से 7.1 करोड़ वरीय शेयर जारी करने को मंजूरी प्रदान की। कुल मिलाकर गूगल को 5224.3 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे।

बीएसई में आज एयरटेल का शेयर 1.24 प्रतिशत की बढ़त लेकर 716 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। एयरटेल ने यहां जारी बयान में कहा कि इस भागीदारी के तहत गूगल एक अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें हिस्सेदारी के साथ ही संभावित व्यावसायिक समझौते भी शामिल है। अगले पांच वर्षों के लिए दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से यह संभावित व्यावसायिक समझौते करेगी। एयरटेल ने कहा कि गूगल के साथ मिलकर वैश्विक स्तर के अत्याधुनिक उत्पाद पेश किए जाएंगे ताकि ग्राहकों को किफायती और बेहतर अनुभव मिल सके। इससे डिजिटल समावेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।