स्थिति चिंताजनक लेकिन सरकार जनहानि को कम करने के लिए कर रही संभव प्रयास: सीएम मान

CM Maan
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए प्रभावित इलाकों का तूफानी दौरा किया

एसएएस नगर/रोपड़ (सच कहूँ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Maan) ने राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए सोमवार को बारिश प्रभावित इलाकों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने मूसलाधार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से सुरक्षित निकाले गए लोगों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री ने मोहाली के फेज 6 में स्थित रेन बसेरा, जमुना अपार्टमेंट खरड़, गांव कजौली, बूथगढ़ और रोपड़ जिले का दौरा करते हुए कहा कि वह पहले के मुख्यमंत्रियों की तरह खानापूर्ति करने के लिए स्थिति का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर पर चक्कर नहीं लगा रहे हैं, बल्कि खुद लोगों के बीच जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। CM Maan

उन्होंने कहा कि स्थिति चिंताजनक है लेकिन फिर भी राज्य सरकार जनहानि को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि बचाव कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ. की टीमों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन सेना को अभी तक इस कार्य के लिए आधिकारिक तौर पर तैनात नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई, जिस दौरान उन्होंने शाह को राज्य की समग्र स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि फिलहाल राहत एवं बचाव कार्यों के लिए केंद्रीय सहायता की जरुरत नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

मुख्यमंत्री बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से सुरक्षित निकाले गए लोगों से बातचीत करते हुए |

मान ने कहा कि जरुरत पड़ने पर स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि पहले से ही सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद हैं और इस कठिन समय में जरुरतमंद लोगों तक पहुंच रहे हैं। मान ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनके नंबर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन नियंत्रण कक्षों में लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे अधिकारियों को तैनात किया गया है। CM Bhagwant Maan

यह भी पढ़ें:– IMD Weather Update:‘जलप्रलय’ को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें, अपने राज्य की भविष्यवाणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here