निपुण हरियाणा : बैग भारी-भरकम, शिक्षा विभाग करेगा कम

Bhiwani News
भिवानी के डीसी नरेश नरवाल सम्बोधित करते हुए

पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गुण, अध्यापक व बच्चे अब होंगे निपुण

  • बच्चों के बैगों का भार होगा कम
  • प्रदर्शनी लगा भिवानी जिले के बच्चों व शिक्षकों ने दिखाए अपने गुण

भिवानी (इंद्रवेश)। हरियाणा के स्कूलों के बच्चों के भारी भरकम बैग अब कम होंगे। उन्हें खेल-खेल में पढ़ाई में निपुण बनाया जाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी उनमें आये, इसका भी ध्यान शिक्षा विभाग (Education Department) रखेगा। दूसरे शब्दों में ये कहा जाए कि शिक्षा का चहुमुंखी विकास सरकार करने के लिये प्रयासरत है, चाहे वह शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों के बारे में जानकारी भी क्यों न हो। विभाग में इसी को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें मुख्यतिथि भिवानी के डीसी नरेश नरवाल थे। (Bhiwani News)

शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा पर ही ध्यान देता था लेकिन अब शिक्षा के साथ-साथ विभाग बच्चों को समाजिक गुण भी देगा। उन्हें अपने माता-पिता के साथ रहना व दूसरे लोगों से किस तरह से व्यवहार करना चाहिए ये भी सिखाएगा। विभाग छुट्टियों में बच्चों से सम्पर्क में है। वे कहीं बाहर घूमने जाएंगे तो वहां के बारे में सारी जानकारी लेकर आएंगे। बच्चे विशेष तौर पर देखेंगे कि बैंकों में डाकखानों में व अन्य सरकारी महकमों में किस प्रकार से कार्य होते हैं।

बच्चों का होगा सम्पूर्ण विकास : डीसी

विभाग की ओर से आज पंचायत भवन में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग की यह सोच काफी अच्छी है। बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक गुण भी देना एक अच्छी बात है। इससे उनका सम्पूर्ण विकास होगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के बैग का बोझ कम करके नए-नए तरीके से उन्हें शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चे और अधिक सीखेंगे। (Bhiwani News)

वहीं भिवानी के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि विभाग बच्चों को हर तरह से निपुण बनाना चाहता है। इसके लिए शिक्षकों को भी निपूण किया जा रहा है। साथ ही विभाग बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रम लाया है। उन्हें खेल-खेल में पढ़ाया जा रहा है। बच्चों में हर प्रकार के गुण आये, इसके लिए प्रदर्शनी लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here