भगवंत मान की एक विधायक-एक पेंशन योजना पर राज्यपाल की मोहर

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज एक विधायक-एक पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। यह फाइल काफी समय से राज्यपाल के पास अटकी हुई थी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पंजाब की भगवंत मान सरकार इसी वर्ष एक जुलाई को इस संबंध में विधानसभा में विधेयक लेकर आई थी। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया गया था। इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद अब राज्य में विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी। राज्य में अब तक हर कार्यकाल की अलग-अलग पेंशन मिलती थी। उदाहरण के लिए यदि कोई नेता पांच बार विधायक रहा तो उसे पांच पेंशन मिलती थी, लेकिन अब एक ही पेंशन मिलेगी।

विधायकों की पेंशन के संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद अब विधायकों को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद 60 हजार रुपये पेंशन और महंगाई भत्ता ही मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दो मई को भगवंत मान कैबिनेट ने ‘एक विधायक-एक पेंशन योजना’ को मंजूरी दी थी। इसके बाद फाइल राज्यपाल को भेज दी गई थी, लेकिन राज्यपाल ने यह कहते हुए फाइल लौटा दी थी कि इस संबंध में विधानसभा में बिल पेश किया जाए। इसके बाद भगवंत मान सरकार ने एक जुलाई को विधानसभा में विधेयक पेश किया था। पंजाब में विधायकों के पास एक से ज्यादा पेंशन जा रही थी, जिस कारण सरकार पर 19.53 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ हर साल पड़ रहा था। कई पूर्व विधायक तो ऐसे भी हैं, जिनकी पेंशन पांच लाख रुपये तक बन रही थी। सरकार के इस फैसले से हर साल खजाने पर करोड़ों रुपये का बोझ कम होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।