अनिल विज का जनता दरबार लगा सुनी समस्याएं

Anil Vij

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के अंबाला कैंट के रेस्ट हाउस में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार लगा है, जिसमें प्रदेशभर से सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं। दरबार में पहुंचे ज्यादातर शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए। शनिवार को दरबार में ज्यादातर मामले पारिवारिक झगड़े, जमीनी और धोखाधड़ी संबंधी रहे। गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची सीरत पर एक माह पहले निजी स्कूल की बस का पहिया चढ़ा था। परिजनों ने बस चालक व हेल्पर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधक पर भी अनदेखी का आरोप लगाया था। पिछले जनता दरबार में भी बच्ची के पिता गगनदीप ने अपनी शिकायत सौंपी थी। गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र एसपी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन आज फिर बच्ची के पिता शिकायत लेकर पहुंचे। गगनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

6.64 लाख की 7 भैंस ले गया आरोपी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

दरबार में जींद से पहुंचे राजकुमार ने बताया कि फरवरी माह में झज्जर के गांव धांधलान निवासी जोगिंदर उसकी 6.64 लाख रुपए में 7 भैंस ले गया,लेकिन पैसे नहीं लौटाए। उन्होंने जब रुपए देने बारे बोला तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। वे पुलिस को शिकायत सौंप चुके हैं,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विज ने जींद के पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अपनों के खिलाफ शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादी

इनके अलावा ज्यादातर मामलों में फरियादी अपनों की शिकायत लेकर दरबार में पहुंचे, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने भी चिंता जाहिर की है। अनिल विज ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ वे कार्रवाई कर रहे हैं। विज ने कहा कि बड़ी चिंता की बात है कि घर बहुत ज्यादा टूट रहे हैं। कहा कि बच्चों का धर्म है कि माता-पिता की सेवा करें, लेकिन आज उल्टा हो रहा है। बच्चे अपने माता-पिता को घर से बाहर निकाल रहे हैं। देशभर में सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।