RPF ने किया 584 यूनिट रक्तदान

RPF
RPF ने किया 584 यूनिट रक्तदान

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा ने रक्तदान अभियान में अहम भूमिका निभाई। RPF

इस रक्त अभियान में कुल 584 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें ज्योति कुमार सतीजा ने 47वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। इस महा-अभियान को सफल बनाने में पंकज कुमार सिंह मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त सन्दीप कुमार रविवंशी, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त-जोधपुर अनुराग मीणा, मण्डल सुरक्षा आयुक्त अजमेर अमिताभ, मण्डल सुरक्षा आयुक्त बीकानेर संजय पीसे व मण्डल सुरक्षा आयुक्त जयपुर ज्योति मणि के साथ-साथ चारों मण्डलों के रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। RPF

नए गुड्स टर्मिनल पर कंटेनर रेक लोडिंग शुरु | Rajasthan News

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर माल लदान को बढ़ाने व आसान बनाने के लिये मुख्यालय और मण्डल स्तर पर बिजनेस डवलमेंट यूनिट, गति शक्ति टर्मिनल और साईडिंग की स्थापना जैसे कार्य किये जा रहें है। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार नें बताया की इसी क्रम में जयपुर मंडल के धानक्या रेलवे स्टेशन पर पीपीपी मोड पर नवनिर्मित माल गोदाम और कन्टेनर रेल टर्मिनल पर बुधवार से कंटेनर रेक लोडिंग का कार्य शुरू हो गया है। पहले ही दिन 2 कंटेनर रेक लोड किए गए हैं जिससे रेलवे को माल ढुलाई के रूप में लगभग 17.16 लख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। धानक्या रेलवे स्टेशन पर पीपीपी मोड पर नवनिर्मित माल गोदाम और कन्टेनर रेल टर्मिनल बनाया गया है। RPF

यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: राजस्थान के 43 ब्लॉकों में साध-संगत ने लगाए 14530 पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here