Rajasthan News : जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए 33 पदों सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी

Jaipur News
लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?

मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे 8.76 करोड़ रुपए

जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के 33 पद सृजन, आगामी विधानसभा चुनाव में नि:शक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी। गहलोत की जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के लिए 33 पद स्वीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी से प्रकोष्ठ के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण अधिकारी के रूप में सहायक लेखाधिकारी-प्रथम के पदों के सृजन किया जाएगा। गहलोत के इस निर्णय से जिला स्तर पर स्थापित शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठों का बेहतर संचालन हो पाएगा। Rajasthan News

गांधी दर्शन के प्रचार-प्रसार में प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों का वृहद् स्तर पर आयोजन हो सकेगा और प्रदेशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धान्तों से परिचित होकर उन्हें आत्मसात कर सकेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में नि:शक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। गहलोत ने 10 हजार 72 व्हीलचेयर्स की खरीद के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। Rajasthan News

उल्लेखनीय है कि राज्य में नि:शक्तजन मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्तमान में 10 हजार 734 व्हील चेयर्स उपलब्ध हैं। अब 10 हजार 72 अतिरिक्त व्हील चेयर्स की खरीद की जाएगी। इन्हें मतदान के बाद राजकीय चिकित्सालयों में रखा जाएगा, जिन्हें आगामी निर्वाचन में भी इस्तेमाल लिया जा सकेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने तथा 1 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इनमें श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति के मुकलावा 17 टी.के., बीकानेर जिले की पंचायत समिति नोखा के बिरहमसर, हनुमानगढ़ जिले की पंचायत समिति भादरा के मलखेड़ा, जोधपुर जिले की पंचायत समिति बिलाड़ा के हरियाढाना व पंचायत समिति पीपाड़ सिटी के साथिन तथा अलवर जिले की पंचायत समिति राजगढ़ के मोतीवाड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दौसा के रामगढ़ पंचायत समिति के झूंपडिया राजावतान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।

गहलोत ने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के सात, नर्स द्वितीय श्रेणी के 14, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के सात, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सात, फार्मासिस्ट के सात, लेब टेक्नीशियन के सात पदों के सृजन को मंजूरी दी। हनुमानगढ़ जिले के नोहर में सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर प्रणाली में पुराने टूटे खालों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 58.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

यह भी पढ़ें:– Teej festival : “तिरंगा संग लहरिया” तीज उत्सव में यूथ ने दिखाया जबरदस्त उत्साह