Germany Visa-Free Transit facility: विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जर्मनी ने दी ये बड़ी सुविधा

India-Germany News
Germany Visa-Free Transit

Germany Visa-Free Transit facility: बर्लिन। जर्मनी सरकार ने भारतीय यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की घोषणा की है। सोमवार को घोषित इस निर्णय के तहत, अब जर्मनी होकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों को ट्रांज़िट के दौरान किसी प्रकार के एयरपोर्ट ट्रांज़िट वीज़ा की आवश्यकता नहीं होगी। India-Germany News

इस नई व्यवस्था के अनुसार, यदि कोई भारतीय नागरिक जर्मनी के किसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केवल अगली कनेक्टिंग उड़ान के लिए ठहरता है और अंतरराष्ट्रीय ट्रांज़िट क्षेत्र से बाहर नहीं जाता, तो उसे वीज़ा लेने की बाध्यता नहीं रहेगी। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि इस सुविधा के अंतर्गत यात्रियों को जर्मनी में प्रवेश करने, हवाई अड्डे से बाहर निकलने अथवा देश में ठहरने की अनुमति नहीं होगी।

यह निर्णय जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान सामने आया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल के लिए जर्मनी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

सूचना एवं प्रसारण ब्यूरो (PIB) द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय पासपोर्ट धारकों को दी गई वीज़ा-मुक्त ट्रांज़िट सुविधा के लिए जर्मन चांसलर को धन्यवाद दिया और इसे भारत-जर्मनी संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। India-Germany News