गाजियाबाद को मॉडल शहर के रूप में विकसित करने का है लक्ष्य: नगरायुक्त
- गाजियाबाद को मिलेगा भव्य प्रवेश द्वार और चमकते चौराहे: 18 करोड़ की परियोजना को मिली हरी झंडी
- स्वच्छता के साथ सौंदर्य की ओर कदम,अब बदल रहा गाजियाबाद: महापौर
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद, अब ‘ग्रेटर गाजियाबाद’ की ओर अग्रसर है। शहर की पहचान को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से गाजियाबाद नगर निगम ने 18 करोड़ रुपये की लागत से प्रमुख चौराहों और यूपी गेट एंट्री प्वाइंट के सौंदर्यकरण की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी तेज़ कर दी गई है। नगर निगम द्वारा प्रस्तुत इस सौंदर्यकरण योजना को नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों, तीगड़ी गोलचक्कर, हिंडन एलिवेटेड चौराहा और अन्य प्रमुख लोकेशनका व्यापक रूप से नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। Ghaziabad
यूपी गेट की ओर से आने वाले आगंतुकों को भव्य स्वागत द्वार के ज़रिए शहर में प्रवेश कराया जाएगा, जो न सिर्फ शहर की सुंदरता को बढ़ाएगा, बल्कि गाजियाबाद को एक नई पहचान भी देगा।महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि गाजियाबाद अब ग्रेटर गाजियाबाद बनने की दिशा में अग्रसर है। ऐसे में हम सिर्फ सफाई पर नहीं, बल्कि शहर की सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।” उन्होंने बताया कि पहले चरण में 5 से 6 प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है, जहां आकर्षक आकृतियां और स्थापत्य कलाएं स्थापित की जाएंगी।
विशेषज्ञ आर्किटेक्ट की देखरेख में होगी डिजाइनिंग: एनके चौधरी
मुख्य अभियंता (निर्माण) नरेंद्र कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि परियोजना के तहत प्रत्येक चौराहे के लिए अलग-अलग थीम आधारित डिजाइन तैयार की जा रही है। सैंपल आकृतियों का कार्य चल रहा है, और चिन्हित चौराहों पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एक नयी पहचान की ओर बढ़ता शहर: नगरायुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से गाजियाबाद को केवल स्वच्छ नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और स्थापत्य दृष्टिकोण से भी एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। नगर निगम के इस प्रयास को शहरवासियों के सहयोग से सफल बनाने की अपील की गई है। Ghaziabad
यह भी पढ़ें:– कानून तोड़ने वाले किसी भी पक्ष को बख्शा नहीं जाएगा: अतुल वत्स