पेड़ माफियाओं ने उजाड़े बाग, पक्षियों का भी उजड़ा बसेरा
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं की गतिविधियां बेकाबू होती जा रही हैं। अब तो उन्होंने फलदार और हरियाली से भरे आम के बागों को भी नहीं बख्शा। मीरापुर के पड़ाव चौक से कुछ ही दूरी पर बीती रात दर्जनों आम के पेड़ बेरहमी से काट दिए गए। यह घटना जहां क्षेत्र की हरियाली को उजाड़ने वाली है, वहीं इससे जुड़े पर्यावरणीय और जैव विविधता के पहलुओं को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। Mirapur News
गौरतलब है कि इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है और आम के पेड़ों पर फल लगे होते हैं। सरकार की ओर से इस दौरान फलदार पेड़ों की कटाई पर स्पष्ट प्रतिबंध है। इसके बावजूद पेड़ माफिया कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए रात के अंधेरे में फलदार आम के पेड़ काट रहे हैं। यह न केवल अवैध है, बल्कि मानवता और प्रकृति दोनों के साथ एक धोखा है।
उधर इस मामले में रेंजर आरिफ जमाल खान ने बताया कि आम के पेड़ नहीं कटे, बल्कि केवल यूकेलिप्टस व अन्य प्रकार के तीन पेड़ काटे गए हैं। Mirapur News
लेकिन जब मौके पर पहुंचकर पड़ताल की गई, तो वहां दो दर्जन के करीब आम के कटे हुए पेड़ों की जड़ें मिट्टी में दबाकर छुपाई गई मिलीं। इससे साफ जाहिर है कि सच्चाई को दबाने की कोशिश हो रही है। Mirapur News
पेड़ों की इस अंधाधुंध कटाई ने केवल बाग उजाड़े नहीं, बल्कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए एकमात्र ठिकानों को भी छीन लिया। आम के पेड़ इन दिनों पक्षियों के घोंसलों से भरे रहते हैं, लेकिन अब उनकी छांव और सुरक्षा दोनों छीन ली गई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अमानवीय कृत्य से न केवल पक्षियों की सामान्य प्रजातियां प्रभावित हो रही हैं, बल्कि दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां भी लुप्त होती जा रही हैं। Mirapur News
यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह जलवायु संतुलन, जैव विविधता और मानव अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा है। जब पेड़ नहीं रहेंगे, तो न पक्षी रहेंगे, न वर्षा, न हवा शुद्ध होगी और न ही जीवन बचेगा।
स्थानीय निवासी वन विभाग और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि दोषियों के खिलाफ समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो मीरापुर क्षेत्र से हरियाली और जीव-जंतुओं का अस्तित्व पूरी तरह खत्म हो जाएगा। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– जिला पुलिस ने यातायात सुधार के लिए बनाया रोड मैप, 14 जोनों में बांटा जिला