जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal Railway Station: फतेहाबाद जिले के जाखल जंक्शन के पास मंगलवार रात सवा 8 बजे मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई। यह हादसा जाखल से पंजाब के धूरी की तरफ जा रही मालगाड़ी के साथ हुआ। इस घटना से यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हलचल मच गई।बताया जा रहा है मालगाड़ी का गार्ड का डिब्बा ही पटरी से उतरा। हादसे के समय मालगाड़ी की गति धीमी थी जिस वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया। जैसे ही गार्ड की बोगी पटरी से नीचे उतरी तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी और गाड़ी को रोक लिया गया और मालगाड़ी के पिछले हिस्से को अलग कर दिया गया। जिससे अन्य मालगाड़ी के डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गए। Railway News
घटना को लेकर स्टेशन मास्टर चांदराम दहिया, रेलवे निर्माण विंग के एरिया इस्पेक्टर रामलाल गर्ग, आईओडब्ल्यूओ नवीन कुमार, पीडब्ल्यूआई सोमदत्त सहित रेलवे सुरक्षा बल व अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और जायजा लिया। हादसा कैसे हुआ इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगी को पुनः क्रेनों की सहायता से पटरी पर लाया गया। जिसके बाद ट्रैक को बहाल कर दिया। जिस ट्रैक पर ट्रेन उतरी वह मालगाड़ी का ही था। जिस कारण से यात्री गाड़ियों पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा। Railway News
यह भी पढ़ें:– अब दक्षिणी हरियाणा में पैदा होगा उत्कृष्ट गुणवत्ता का आलू बीज