ग्रेटर नोएडा(सच कहूँ न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर स्टॉल, प्रदर्शनी, सुरक्षा, आगंतुक व्यवस्थाओं सहित अन्य बिंदुओं का गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक छवि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित सहभागिता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि देश-विदेश से आने वाले उद्यमियों, उद्योगपतियों एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सशक्त और सकारात्मक छवि को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। सीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और आगंतुकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करें।
यूपीआईटीएस के तीसरे संस्करण में व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहभागिता की उम्मीद
बता दें कि यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण है, जिसमें विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के दिग्गज उद्यमी, निवेशक और बायर्स भाग लेंगे। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य की एमएसएमई, स्टार्टअप्स, कृषि, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग सहित अनेक क्षेत्रों की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम ने की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान उअतरत प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान,लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह, अपर मुख्य सचिव (एमएसएमई) आलोक कुमार सहित शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और शेष कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर बल दिया।