गुजरात आप नेता प्रभारी ने मोदी की मां को कहे अपशब्द

Gujarat AAP leader Gopal Italia

अहमदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गुजरात आप प्रभारी गोपाल इटालिया (Gujarat AAP leader Gopal Italia) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता हीराबेन के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं ने इस पर आप आदमी नेता को घेरा है। स्मृति ने कहा, हीराबेन का कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने मोदी जी को जन्म दिया। खास बात यह कि ब्यानों का फोकस अपशब्द कहने वाले गुजरात प्रभारी गोपाल इटालिया पर नहीं, बल्कि केजरीवाल पर है। यानी गुजरात चुनाव में इसे मुद्दा बनाने की
शुरूआत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:-हिमाचल विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को

इटालिया के 3 वीडियो सामने आए |

इटालिया के अब तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। पहले वीडियो में गोपाल ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहने के अलावा कई विवादित बातें कहीं थीं। दूसरे वीडियो में इटालिया ने मंदिर और कथाओं को शोषण का अड्डा बताते हुए महिलाओं को वहां न जाने की सलाह दी थी। वहीं, 23 सेकेंड के तीसरे वीडियो में वह मोदी को नीच और उनकी मां को नौटंकीबाज कह रहे हैं।

भाजपा ने केजरीवाल और आप का घेराव शुरू किया

भाजपा महासचिव सीटी रवि ने कहा-आप का ड्रामा है। यह पार्टी गुजरात में कभी सक्सेस नहीं हो पाएगी। गुजरात की जनता समझदार है। राजनीति चमकाने के लिए ये सब बयानबाजी हो रही है।

आप पार्टी को गुजरात चुनाव में नष्ट कर दिया जाएगा: स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गटर जैसे मुंह वाले गोपाल इटालिया ने आपके आशीर्वाद से ढट मोदी की मां हीरा बा को गाली दी। मैं कोई नाराजगी नहीं जताती, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन आप यह जान लें कि जनता ने आपको देख लिया है। आपकी पार्टी को गुजरात चुनाव में नष्ट कर दिया जाएगा।
::::::::::::::
बयान देने पर इटालिया हिरासत में लिए गए
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इटालिया को उनके बयानों पर नोटिस जारी किया था। इटालिया इसका जवाब देने पहुंचे। इटालिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष के आॅफिस में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here