
गुजरात। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल की घोषणा की, जिसमें कुल 26 मंत्री शामिल हैं। इस नए मंत्रिमंडल में विशेष चर्चा का विषय है भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का शामिल होना। Gujarat New Cabinet list
इस वजह से बनाया गया नया मंत्रिमंडल
यह बदलाव मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में पहला बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। इससे एक दिन पहले मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार, पुराने मंत्रियों को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले रणनीतिक रीसेट के उद्देश्य से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।
नए मंत्रियों की लिस्ट | Gujarat New Cabinet list
भूपेंद्र रजनीकांत पटेल – मुख्यमंत्री
त्रिकं बिजल छंगा
स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर
प्रवीणकुमार माली
रुशिकेश गणेशभाई पटेल
पीसी बरांडा
दर्शन एम वाघेला
कंत्रतलाल शिवलाल अमृतिया
कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
रीवाबा रवीन्द्रसिंह जडेजा
अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया
डॉ. प्रद्युम्न वाजा
कौशिक कांतिभाई वेकारिया
परषोत्तम भाई ओ. सोलंकी
जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी
रमनभाई भीखाभाई सोलंकी
कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
संजयसिंह राजयसिंह महीडा
रमेशभाई भूराभाई कटारा
मनीषा राजीवभाई वकील
ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
प्रफुल्ल पंसेरिया
हर्ष सांघवी
डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामित
नरेशभाई मगनभाई पटेल
कनुभाई मोहनलाल देसाई