गुजरात इंटरस्टेट डिकॉय मामला : डिटेन किए दोनों चिकित्सक गिरफ्तार

Jaipur News

डिकॉय राशि के 30 हजार बरामद

जयपुर। गत 18 जुलाई को गुजरात के यशदीप अस्पताल में किये गये सफल इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन में तबीयत खराब होने के कारण पूर्व से डिटेनशुदा दोनों आरोपी चिकित्सकों महेन्द्र कुमार (संचालक, यशदीप अस्पताल) एवं अन्य सहायक चिकित्सक दीपक कुमार पटेल को अब पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन, राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों से डिकॉय राशि के कुल 30 हजार के हू-ब-हू नम्बरी नोट भी पीसीपीएनडीटी ने बरामद कर लिए हैं। Jaipur News

उल्लेखनीय है कि मामले में पूर्व में एक आरोपी महिला दलाल शांता देवी, उम्र 48, निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे पीसीपीएनडीटी न्यायालय, उदयपुर द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह ने बताया कि इंटरस्टेट डिकॉय कार्यवाही को पूर्ण करने के लिये पीसीपीएनडीटी डिकॉय टीम ने लगातार गत एक सप्ताह से गुजरात के हिम्मत नगर में कैम्प लगाकर सम्पूर्ण विधिक कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस कार्रवाई में डिटेन शुदा दोनों आरोपी चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही आरोपी चिकित्सक महेन्द्र कुमार से भ्रूण लिंग जांच के एवज में लिए हू-ब-हू 20 हजार एवं दूसरे आरोपी दीपक पटेल से 10 हजार की डिकॉय राशि भी बरामद कर ली गई है। गौरतलब है कि दोनों चिकित्सक मौके के कार्यवाही के दौरान ही अपनी तबीयत खराब होने के कारण गत एक सप्ताह से पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। दोनों आरोपी चिकित्सकों को न्यायालय, पीसीपीएनडीटी उदयपुर में सोमवार को ही पेश कर दिया गया है। Jaipur News

मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में गर्भ में पल रही बेटियों को बचाने की मुहिम चलाई हुई है जिसके दृष्टिगत विशेष रूप से लिंगानुपात में पिछड़ रहे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं। सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यरत आशा-एएनएम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के दौरान परिजनों के साथ लगातार काउंसलिंग भी कराई जा रही है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में कोई भी मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक नहीं : आयुर्वेद राज्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here