गुजरात पुलिस की लुटेरों से हुई मुठभेड़, महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर हुआ फरार

  • आरोपियों के पास से 40 लाख के आभूषण और असलाह किए गए बरामद

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) गुजरात पुलिस की मुठभेड़ फीरोजाबाद के सुहाग नगर मुहल्ले में लुटेरों से हो गई। इस दौरान जिले की दक्षिण थाना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने गुजरात में मूंगफली तेल व्यापारी के घर से 80 लाख के गहने पार किए थे। पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 लाख के आभूषण और असलाह बरामद हुआ है। मूलरूप से गुरसहायगंज, कन्नौज के रहने वाले हरिओम गुप्ता पिछले कई सालों से परिवार के साथ गुजरात के जिला मेहसाणा के थाना ऊंजा के मोहल्ला जगदीश नगर सोसाइटी में निवास करते हैं।

यह भी पढ़ें:– कलयुगी माँ ने तीन बच्चों को दिया जहर, दो की मौत

मूंगफली के तेल का कारोबारी के यहां की थी चोरी

हरिओम गुप्ता का मूंगफली के तेल का कारोबार है। 21 अक्टूबर को वह पत्नी और बच्चों के साथ फैक्टरी में लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए गए थे। उस समय घर की देखभाल की जिम्मेदारी सोसाइटी में ही किराए पर रह रहे विनय यादव उर्फ वीनू निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद और उसकी पत्नी पूजा को दे गए थे। हरिओम जब फैक्टरी से पूजा करके घर लौटे तो घर में रखी करीब चार लाख रुपये की नकदी और 80 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे । साथ ही विनय परिवार के साथ फरार था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वीनू तथा पूजा की खोजबीन शुरू कर दी थी।

मोबाइल लोकेशन के माध्यम से गुजरात पुलिस पहुंची थी यहां

इधर अब मोबाइल लोकेशन के माध्यम से गुजरात पुलिस मंगलवार को फिरोजाबाद के दक्षिण थाना पहुंची। यहां कोतवाल राजेश कुमार पांडेय को जानकारी दी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि विनय सुहागनगर कॉलोनी सेक्टर एक में निवास करने वाले सीटू यादव के यहां किराए पर परिवार के साथ रह रहा है। मंगलवार देर रात को गुजरात पुलिस के साथ दक्षिण थाना पुलिस ने दबिश दी। इस पर विनय और उसके साथी भोपाली उर्फ शिवकांत ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए भोपाली उर्फ शिवकांत और विनय की पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, विनय यादव मौके से भाग गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।