36वें सूरजकुंड मेला: 3 से 19 फरवरी तक होगा आयोजन

रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम

  • विभिन्न प्रदेशों के कलाकार बिखरेंगे संगीतमयी रंग

फरीदाबाद (सच कहूँ/मोहन सिंह)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में प्रतिदिन शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी। 3 से 19 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। टूरिज्म विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चार फरवरी से पूर्वोत्तर राज्यों का मेले में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक मुख्य चौपाल व छोटी चौपाल पर देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार, थीम स्टेट पूर्वोत्तर राज्यों और पार्टनर कंट्री एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन से जुड़े देशों के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट को सराहा

वहीं अलग से भी प्रतिदिन विशेष कलाकार सांस्कृतिक संध्या को सुरों से सजाएंगे। मेले के सहायक नोडल अधिकारी हरिवंद्र यादव ने बताया कि उद्घाटन वाले दिन तीन फरवरी को स्पेशल क्लासिकल कोरियोग्राफी से इसकी शुरूआत होगी। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से की गई तैयारी के अनुसार मेले में पंजाबी के साथ ही भोजपुरी गीतों की भी धूम रहेगी। चौपाल पर सूफियाना रंग भी जमेगा।

ये कार्यक्रम बढ़ाएंगे शान

उन्होंने बताया कि 3 फरवरी शुक्रवार को कोरियोग्राफी का रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम होगा। जबकि चार फरवरी को मेजर मिनिगं के साथ पूर्वोत्तर शो टटसो बहने की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। पांच फरवरी को गायिका मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी। छह फरवरी हरियाणवीं नाइट में गायिका रेणुका पंवार व प्रांजल दहिया की संगीतमय प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में सात फरवरी अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति होगी। आठ फरवरी पंजाबी गायक मीका सिंह की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी। नौ फरवरी को बनारसी हैंडलूम का फैशन शो होगा। वहीं 10 फरवरी हिमाचल प्रदेश के बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी।

इसके बाद 11 फरवरी को जुगलबंदी फ्यूजन डांस और 12 फरवरी को वालीवुड गायक कृष्णा बेऊरा अपने बैड के साथ प्रस्तुति देंगे। 13 फरवरी थीम स्टेट पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों द्वारा क बैड फैशन शो होगा तथा 14 फरवरी गायक की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी। 15 फरवरी पॉप एंड एक बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 फरवरी नूरा सिस्टर्स का सूफियाना कलाम और 17 फरवरी राजस्थानी लोक गायक मार्ग खान प्रस्तुति देंगे। 18 फरवरी को इंडियन हैंडलूम का फैशन शो होगा। वहीं अन्तिम दिन 19 फरवरी समापन समारोह के दौरान अलग-अलग प्रदेशों के लोक नृत्य की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी।

स्मार्ट पार्किंग सुविधा मिलेगी

हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि परेशानी मुक्त अनुभव के लिए स्मार्ट पार्किंग की शुरूआत की जाएगी। सूरजकुंड मेले में बुकमाईशो ने पार्क+ ऐप के साथ मिलकर सूरजकुंड मेला मैदान में स्मार्ट पार्किंग समाधान उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आसान भुगतान के लिए फास्टैग सक्षम होगी और विजिटर अब मेला के पास, सरकार द्वारा अनुमोदित पार्किंग क्षेत्रों में पार्किंग स्थल की खोज, बुकिंग और पूर्व भुगतान के लिए पार्क+ ऐप का उपयोग कर सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।