चेन्नई सुपरकिंग्स की दमदार जीत, 83 रन से हराया
GT vs CSK IPL 2025: अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस (57 रन) और डेवोन कॉन्वे (52 रन) ने तूफानी अर्धशतक लगाए, जबकि गेंदबाजी में अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। GT vs CSK
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ चेन्नई ने सीज़न की चौथी और अंतिम जीत दर्ज की, वहीं गुजरात को 14 में से पाँचवीं हार झेलनी पड़ी।
PBKS vs DC IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की दमदार परफॉर्मेंस, कर दिया ये कमाल!
गुजरात की टीम इस मैच में शीर्ष दो में स्थान बनाने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी, परंतु यह हार उसकी राह कठिन कर गई है। अब गुजरात को प्लेऑफ में बेहतर स्थिति पाने के लिए अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। वहीं चेन्नई भले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हो, लेकिन उसने सत्र का समापन गर्वपूर्ण जीत के साथ किया।
चेन्नई की धुआंधार बल्लेबाज़ी
चेन्नई की पारी में 18 चौके और 15 छक्के लगे। आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। डेवोन कॉन्वे ने 35 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उर्विल पटेल ने 19 गेंदों में 37 रन, शिवम दुबे ने 8 गेंदों में 17 रन तथा ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रन की आतिशी पारी खेली। ब्रेविस और जडेजा के बीच 76 रनों की तेज साझेदारी हुई।
गुजरात की पारी लड़खड़ाई
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 13, शाहरूख खान 19, राहुल तेवतिया 14 और राशिद खान 12 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अरशद खान ने 14 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन जोड़े। चेन्नई की गेंदबाजी में अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को दो सफलताएँ मिलीं, जबकि खलील अहमद और मतिशा पथिराना ने एक-एक विकेट झटके।
यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले चार मुकाबलों में प्लेऑफ की दौड़ में बनी चारों शीर्ष टीमें हार का सामना कर चुकी हैं। दिल्ली ने पंजाब को, हैदराबाद ने बेंगलुरु को और लखनऊ ने गुजरात को हराया। अब चेन्नई ने भी गुजरात को पराजित कर इस क्रम को जारी रखा है। GT vs CSK
Tata IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी ने बढ़ाई अपनी ताक़त इस तेज गेंदबाज को किया टीम में शामिल