अंबाला डेरा प्रेमियों ने भी सतगुरू आगमन पर मनाई दीवाली

Saint Dr MSG Insan

 मानवता भलाई कार्यों को बढ़-चढ़कर गति देने का साध-संगत से आह्वान

अंबाला सिटी(सच कहूँ न्यूज)। रविवार को ब्लॉक अंबाला सिटी का नामचर्चा धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरुआत बेनती भजन के साथ करवाई गई। तदुपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास ने साध-संगत को पूज्य गुरु जी के आगमन पर बधाई दी और कहा कि साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यांे को इसी तरह जारी रखना है। उन्होंने कहा कि साध-संगत ने किसी के बहकावे में न आकर नाम-सुमिरन करते हुए मानवता की सेवा करनी है। नामचर्चा में कविराजों द्वारा गाए गए ‘चलो चल्लिए सच्चे सौदे सत्संग विच’ एवं ‘शाह सतनाम जी पिताजी प्यारेआ’ सहित अनेक भजनों पर साध-संगत खूब झूमी। नामचर्चा के समापन अवसर पर पवित्र ग्रंथ से संत-महापुरुषों के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में साध-संगत व गांव से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here