Body Donation: गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत ब्लॉक देसूजोधा-चोरमार के गांव मिठड़ी की 69 वर्षीय गुरचरण कौर इन्सां ने अपनी अंतिम इच्छा को पूर्ण करते हुए बीते दिवस शरीरदान कर समाज में प्रेरणादायक मिसाल कायम की। गुरचरण कौर इन्सां पिछले करीब 10 दिनों से जयपुर में अपने बेटे के पास रह रही थीं और बीते तीन दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद उनके स्वजनों द्वारा उनकी पार्थिव देह को जयपुर से गांव मिठड़ी लाया गया। Sirsa News
बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत बेटी ने दिया समाज में समानता का संदेश
जीवनकाल में किए गए प्रण के अनुसार, परिजनों ने गुरचरण कौर इन्सां की देह को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बरेली (उत्तर प्रदेश) को दान किया। अंतिम विदाई के अवसर पर श्री जलालआना साहिब, मसीतां, डबवाली व देसूजोधा-चोरमार ब्लॉक की साध-संगत, रिश्तेदार व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विनती शब्द के उपरांत बेटी संदीप कौर इन्सां व पुत्र जगसीर सिंह इन्सां, नारायण सिंह इन्सां, बहादुर सिंह इन्सां सहित अन्य परिजनों व साध-संगत ने पार्थिव देह को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान मुहिम के अंतर्गत गुरचरण कौर इन्सां की बेटी द्वारा अर्थी को कंधा देना समाज में समानता का संदेश बना।

जानकारी देते हुए उनके पति महल सिंह इन्सां ने बताया कि गुरचरण कौर इन्सां ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज से गुरुमंत्र लिया हुआ था और जीवनभर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित मानवता भलाई के कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रेमी सेवक सुखमंदर सिंह इन्सां, हरदम सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, धनराज इन्सां, उमेद इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां, जगतार सिंह इन्सां, जग्गा सिंह बराड़, गुरजीत इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, अर्जुन सिंह इन्सां, गुरमुख सिंह इन्सां, साधु सिंह इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही। Sirsa News















