Haryana CET 2025: सीईटी परीक्षार्थी ध्यान दें…सुबह 09:15 बजे व दोपहर 02:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं

Gurugram News
Gurugram News: सीईटी परीक्षार्थी ध्यान दें...सुबह 09:15 बजे व दोपहर 02:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं

सीईटी परीक्षा के लिए गुरुग्राम प्रशासन पूरी तरह सतर्क, कोई परेशान नहीं आने देने का दावा

  • परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Haryana CET 2025: आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी अजय कुमार ने परीक्षा की तैयारियां व पूरी होने की बात कही। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। Gurugram News

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि गुरुग्राम जिला में 107 शिक्षण संस्थानों पर 145 परीक्षा केंद्र बनाए बनाए गए हैं। जिसमें रोहतक, नूंह, सोनीपत तथा रेवाड़ी से प्रत्येक शिफ्ट में कुल 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। दोनों दिन की चार शिफ्ट में एक लाख 45 हजार 488 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार गुरुग्राम से 7800 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए फरीदाबाद के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गुरुग्राम ने गुरुग्राम में अन्य जिलों से आने वाले तथा गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों के सुगन आवागमन के लिए 623 बसों का बेड़ा तैयार किया है।

गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए बनाए छह प्वायंट | Gurugram News

गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए जिला में छह स्थानों गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना, पटौदी, सेक्टर 52, मानेसर आईएमटी चौक व फर्रुखनगर से बसें रवाना होंगी। इसी प्रकार बाहरी जिलों से गुरुग्राम आने वाले परीक्षार्थियों के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी, आईएमटी चौक मानेसर, राजीव चौक, ताऊ देवीलाल स्टेडियम तथा लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर 29 से परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए 26 जुलाई को सुबह 4 बजे से बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जोकि 27 जुलाई को रात 10 बजे तक सेवाएं देंगी। सीईटी के परीक्षार्थी यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0124-2320222 एवं 0124-4912626 पर भी संपर्क कर सकते हैं। Gurugram News

परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

डीसी अजय कुमार ने बताया कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजऱ जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सहायता के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0124-2972349, 2972351, 2973347, 2973348 और 2974350 पर संपर्क कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि कंट्रोल रूम परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने और परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 27 जुलाई की रात 10 बजे तक सक्रिय रहेगा।

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का समय

डीसी अजय कुमार ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 की शिफ्ट निर्धारित की गई है। वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयोग द्वारा एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गयी है।

यह भी पढ़ें:– पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृत दुहन ने संभाला कार्यभार कहा:- खाकी व खादी में छिपे स्लीपर सैल पर भी होगी सख्ती