गुरुग्राम: स्कूल में लगी आग, अष्टमी के चलते बच्चे, स्टाफ देर से पहुंचे नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

Gurugram News
Gurugram News गुरुग्राम: स्कूल में लगी आग, अष्टमी के चलते बच्चे, स्टाफ देर से पहुंचे नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

Gurugram News: गुरुग्राम, संजय कुमार मेहरा। यहां सेक्टर-37सी स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग से एक कमरे में रखी बच्चों की करीब 500 सेट ड्रेस जलकर राख हो गई। साथ ही 3 कम्प्यूटर व 2 एसी भी आग की भेंट चढ़ गए। गनीमत यह रही कि अष्टमी के चलते स्कूल में बच्चे देरी से पहुंचे। अगर बच्चे सुबह पहुंचे होते तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार ई-टेक्नो नारायणा स्कूल में मंगलवार की सुबह करीब पौने 9 बजे आग लग गई। आग स्कूल के उस कमरे में लगी, जहां पर बच्चों की करीब 500 नई ड्रेस रखी गई थी। काफी संख्या में कपड़े से बनीं ड्रेस रखी होने के कारण आग तुरंत ही फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग को 08:57 बजे घटना की सूचना दी गई। दो मिनट के भीतर गाडिय़ां स्कूल के लिए रवाना हुई। Gurugram News

सुबह 09:06 बजे दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने स्कूल में पहुंच गई। आग को फैलने से रोकने के लिए पानी की बौछारें डालनी शुरू की। करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह से बुझाने के बाद ही गाडिय़ों स्कूल से रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बच्चों की ड्रेस वहां रखी थी, इसलिए आग अधिक फैल गई। स्कूल प्रबंधन की ओर से दमकल विभाग का समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए आभार जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here