
खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Khizrabad News: गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर में ज्ञान दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिजली विभाग से रिटायर सुपरीटेंडेंट ज्ञानचंद पंडवार उपस्थित रहे। उन्होंने 10वीं 12वीं कक्षाओं के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ रोजगार दायक शिक्षा के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों के साथ निजी अनुभव शेयर किए। Khizrabad News
पंडवार ने बताया कि 1972 में जब वह दसवीं पास कर पहली बार कालेज गए तो कालेज जाना उनके लिए एक सपना पूरा होना था। वह सामान्य परिवार से हैं। उस समय बच्चों को कितनी कठिनाइयों से गुजर कर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी। इस बारे में अपने निजी अनुभव बच्चों को बताए। पंडवार ने बताया कि उस समय कंपीटिशन बहुत कम था। ग्रेजुएशन के बाद नौकरी मिलना आसान काम था। Khizrabad News
उन्होंने बच्चों को हर प्रकार की बुराइयों से दूर रहने की सलाह दी और अपना ध्यान केवल शिक्षा पर ही लगाने पर जोर दिया। पंडवार ने बताया कि कक्षा दसवीं पास करने के बाद बच्चों के पास आर्ट कॉमर्स मेडिकल और नॉन मेडिकल की पढ़ाई करने के ऑप्शन होते हैं। बच्चे की जिस विषय में रुचि होती है उसमें ही दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। और अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। Khizrabad News
इस मौके पर राजेंद्र कुमार देवघर जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल गडरिया महासभा, एबीआरसी मनजीत कुमारी, सुमेर चंद, रजनीश गुप्ता, दीपक, विक्रम, मुश्ताक अली, वंदना, दयारानी आदि मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:–योग एवं व्यायाम के महत्व पर डाला गया प्रकाश