सेवा का महाकुंभ: चौथे दिन अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं, स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ीं महिला मरीज

Free Health Check-up Camp
Free Health Check-up Camp: शिविर में मरीजों की जांच करती स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक। छाया: सुशील कुमार

नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार व स्वच्छता को लेकर भी किया जागरूक

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Free Health Check-up Camp: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में आयोजित विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का क्रम वीरवार को चौथे दिन भी निरंतर जारी रहा। सेवा के इस महाकुंभ में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इस दौरान महिलाओं की विभिन्न स्त्री रोगों से संबंधित समस्याओं की गहनता से जांच की गई। जांच उपरांत चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के अनुसार उचित परामर्श दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिला मरीजों ने पहुंचकर इस नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में दिल्ली से डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. सोनम नैन, डॉ. बिंदू, सरसा से डॉ. दिव्या, श्रीगंगानगर से डॉ. रीता बेदी, सरहंद से डॉ. सोनिया चोपड़ा तथा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मन्नू सिंगला ने सेवाएं दीं।

वहीं चिकित्सकों ने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, स्वच्छता तथा समय पर उपचार के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। चिकित्सकों का कहना था कि आज की व्यस्त जीवनशैली में महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देती हैं, जिसके चलते छोटी समस्याएं भी गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे शिविर महिलाओं को समय रहते जांच व सही मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डेरा सच्चा सौदा की ओर से आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर की चारों ओर सराहना की जा रही है। Free Health Check-up Camp

शिविर का आगामी कार्यक्रम इस प्रकार हैं

  • 16 जनवरी (शुक्रवार): कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) जांच
  • 17 जनवरी (शनिवार): गठिया (जोड़ों के दर्द) जांच
  • 18 जनवरी (रविवार): नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग) की जांच

यह भी पढ़ें:– मानवता की सेवा का महाकुंभ: तीसरे दिन हड्डियों के रोगों की हुई जांच, सैकड़ों मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ