मदरसा इशातुल इस्लाम में हज कमेटी की बैठक आयोजित, समस्याओं पर मंथन

Kairana News
Kairana News: मदरसा इशातुल इस्लाम में हज कमेटी की बैठक आयोजित, समस्याओं पर मंथन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: शुक्रवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित मदरसा इशातुल इस्लाम में उत्तर-प्रदेश हज कमेटी एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामली मैत्री रस्तोगी ने की। वहीं, राज्य हज कमेटी के सदस्य कामरान खान बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान इसी वर्ष साल हज करके लौटे हाजियों से संवाद करके उनकी परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। Kairana News

बैठक में मौजूद मुफ्ती फ़रहान शम्सी ने कहा कि मक्का-मदीना में हाजियों के लिए भारत सरकार कई सुविधाएं दे रही है, लेकिन मिना में टेंट की तंगी और महिलाओं को होने वाली दिक्कतें अब भी एक गंभीर समस्या है। टेंट इतने छोटे होते हैं कि हाजी ठीक से लेट भी नहीं पाते। डॉ. मोहम्मद काशिफ ने चिकित्सा सुविधाओं की कमी और अरबी व अंग्रेजी भाषा न जानने वाले कर्मचारियों पर चिंता जताई। मुस्तकीम कुरैशी ने बताया कि उन्होंने हज फार्म भरा था, पासपोर्ट भी आ गया, लेकिन बीमारी के कारण वह नहीं जा सके और अब तक राशि वापस नहीं हुई। इस पर कामरान ख़ान ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पैसे लौटा दिए जाएंगे। Kairana News

उन्होंने अन्य समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की भी बात कही। बैठक का संचालन डॉ. अज़मतुल्लाह ख़ान ने किया। इस अवसर पर मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, हाजी खलील अहमद, जुनैद सिद्दीकी, मुफ्ती शहजाद मजाहीरी, हाजी सलीम, हाजी असद, हाजी अबरार शम्सी, हाजी नजम शम्सी, इंतज़ार अंसारी, मौलाना तोहीद हसन, मौलाना शफीक बागबान, मास्टर समीउल्ला खान, राशिद सिद्दीकी, हाफिज़ अमानुल्लाह सिफ़ाती, मौलाना मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस जिले की हो गई मौज, 12 करोड़ 18 लाख 71 हजार रुपये के होगे विकास कार्य, सरकार ने किया ऐलान