Haldwani bus accident: खाई में पलटी स्कूल बस, बच्चों की चीख पुकार से गूँज उठी खाई

Haldwani bus accident
Haldwani bus accident: खाई में पलटी स्कूल बस, बच्चों की चीख पुकार से गूँज उठी खाई

12 से ज्यादा बच्चे घायल, चालक पर लापरवाही का आरोप

Uttarakhand school bus accident: हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लालकुआं कोतवाली अंतर्गत जयपुर बीसा गांव के पास बरेली रोड पर यह हादसा उस समय हुआ जब चालक दूसरी बस को साइड देने की कोशिश कर रहा था। नियंत्रण खोने पर बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। Haldwani bus accident

बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 12 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब दो बसें संकरी सड़क पर आमने-सामने आईं। एक बस किनारे हटने की कोशिश में खाई में जा पलटी। हादसे के बाद अभिभावकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अस्पताल तथा स्कूल की ओर दौड़ पड़े।

बस चालक लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाते हैं

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने आरोप लगाया कि कई बार बस चालक लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से दर्जनभर से अधिक घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि खाई में पानी भरा होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना है कि राहत व बचाव कार्य ग्रामीणों ने स्वयं किया, जबकि प्रशासन का कोई अधिकारी समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अभिभावक और ग्रामीण स्कूल प्रबंधन से छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं। Haldwani bus accident

New Ashok Nagar Encounter: न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो बदमाश गिरफ्ता…