मोटरसाइकिल सवारों से हैंड ग्रेनेड बरामद, एक फरार, दूसरा साथी काबू

Ludhiana News
Ludhiana News: आरोपी को अस्पताल लेकर जाती हुई पुलिस।

बस्ती जोधेवाल थाना पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र कुमार शर्मा)। Ludhiana News: लुधियाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, पीसीआर टीम शिवपुरी रोड इलाके में गश्त कर रही थी, जब दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस दौरान पीछे बैठा युवक नीचे उतर गया, जबकि चालक बाइक पर ही बैठा रहा। जैसे ही पुलिस का ध्यान कुछ पल के लिए भटका, बाइक चालक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। Ludhiana News

हालांकि, पीछे बैठा व्यक्ति, जिसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई, को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। आरोपी जिला मुक्तसर का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि, किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सीनियर अधिकारी पूरे दिन सीआईए मुख्यालय में मौजूद रहे और जांच में जुटे रहे। बस्ती जोधेवाल थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

आरोपी का मिला छह दिन का पुलिस रिमांड | Ludhiana News

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। इस दौरान पुलिस उसके फरार साथी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करेगी। पुलिस विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और मुख्य चौक-चौराहों से वीडियो रिकॉर्डिंग एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– 7 किलो हेरोइन सहित तीन आरोपी काबू