Rajasthan Roadways: हनुमानगढ़ को मिलेंगी 49 बसों की सौगात, बंद पड़े रूटों पर होगा संचालन

Rajasthan Roadways
Rajasthan Roadways: हनुमानगढ़ को मिलेंगी 49 बसों की सौगात, बंद पड़े रूटों पर होगा संचालन

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Road Transport Corporation) के हनुमानगढ़ आगार से 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को दस नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मुख्यालय से यह दस गाड़ियां हनुमानगढ़ आगार को मिलेंगी। इनमें से पांच स्टार लाइन जबकि पांच ब्ल्यू लाइन बसें होंगी। यही नहीं इन बसों सहित इस वित्तीय वर्ष में हनुमानगढ़ आगार को अप्रैल माह तक 49 गाड़ियों और मिलेंगी। शेष 39 बसों में 25 ब्ल्यू लाइन जबकि 4 एसी, 2 नॉन एसी स्लीपर और 8 स्टार लाइन बसें शामिल हैं। इससे ऐसे मार्ग जो अन्य राज्यों में हैं या स्थानीय मार्ग, जिन पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं है या कम है, उन मार्गांे पर प्राथमिकता से इन नई गाड़ियों को शुरू किया जाएगा। Rajasthan Roadways

क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों की ओर से जिले के विभिन्न मार्गांे पर रोडवेज बस संचालन के संबंध में भी हनुमानगढ़ आगार को पत्र सौंपे गए हैं। उन मार्गांे पर भी रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इन सबके बाद शेष गाड़ियों को एक्शन प्लान के अनुसार ग्रीष्मकालीन समय सारणी में चलने वाली बसों के रूट में शामिल किया जाएगा। काफी समय से बंद पड़ी चिन्तपूर्णी माता मंदिर के लिए रोडवेज बस भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा सालासर और खाटू श्याम जैसे धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध होगी।

रोडवेज बसें बंद होने से आगार को हो रहा राजस्व का नुकसान

उल्लेखनीय है कि कई मार्गांे पर रोडवेज बसें बंद होने की वजह से आगार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। वर्तमान में हनुमानगढ़ आगार को करीब 13-14 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है। नई बसें मिलने के बाद राजस्व 20 लाख रुपए को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है। हनुमानगढ़ आगार के पास वर्तमान में कुल अनुबंधित 86 बसें हैं। इस वित्तीय वर्ष में करीब 50 नई गाड़ियां मिलने पर यात्रियों को सुविधा होगी। खास बात यह कि नई बसें सुविधाओं के साथ कई नए उपकरणों से लैस होंगी। इन बसों में पैनिक बटन और वीटीएस (व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम) के साथ कई और सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इनमें सबसे प्रमुख कैमरा शामिल है। बसों के बाहर के साथ अन्दर भी कैमरे लगे होंगे।

इन कैमरों की मदद से अधिकारी किसी भी समय यह जान सकेंगे कि बसों में क्या स्थिति है। अप्रिय घटना आदि की सूचना पर अधिकारियों की ओर से इन कैमरों की मदद से वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकेगा। हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक हामिद अली ने बताया कि परिचालकों की भर्ती अपने आखिरी चरण में है। सिविल डिफेंस जल्द मौजूद होंगे। रिटायर्ड कर्मचारियों को भी लेने के संबंध में आदेश प्राप्त हो चुके हैं। स्टाफ की कमी पर भी काबू पा लिया जाएगा। इससे उम्मीद है कि अच्छी तकनीक-रफ्तार से कार्य होगा। Rajasthan Roadways