फाइनल मुकाबले में रावला की टीम को किया पराजित
Hanumangarh Cricket News: हनुमानगढ़। भानुशाली सिंधी युवा संघ की ओर से सूरतगढ़ के एसआरके गैलेक्सीज ग्राउंड में मां आशापुरा क्रिकेट लीग-2025 (एमएजीएल) का आयोजन करवाया गया। नशामुक्त समाज का संदेश देने के मकसद से आयोजित प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के सुरेशिया की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों हनुमानगढ़ सुरेशिया, हनुमानगढ़ भटनेर, सूरतगढ़, विजयनगर, पदमपुर, घड़साना, रावला व केसरीसिंहपुर ने हिस्सा लिया। ग्रुप ए और ग्रुप बी में कुल चार-चार टीमें शामिल की गईं। Hanumangarh News
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को हनुमानगढ़ के सुरेशिया स्ट्राइर्क्स व रावला की टीमों के मध्य खेला गया। हनुमानगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रावला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन का लक्ष्य दिया। रोमांचक रहा मुकाबला अंतिम गेंद तक चला और हनुमानगढ़ के सुरेशिया स्ट्राइर्क्स की टीम ने अंतिम गेंद पर चार रन बनाकर यह मुकाबला और चैम्पियनशिप अपने नाम की।
अतिथियों की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता रही हनुमानगढ़ के सुरेशिया स्ट्राइर्क्स की टीम के खिलाड़ी पंकज अमलानी, सोनू गजरा, अक्षय ढामा, लक्की ढामा, प्रकाश नन्दा, निशु भदरा, जितेश, अज्जु, हरीश गजरा, अमित नाखवां, कृष्ण खन्ना, सोनू गौरी, अंशु खन्ना व नवीन ढामा का रविवार रात्रि को हनुमानगढ़ पहुंचने पर भानुशाली सिंधी समाज के नागरिकों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान आतिशबाजी कर समाज के युवाओं की जीत का जश्न मनाया गया। Hanumangarh News















