गांव बौपुर में 16.14 लाख रुपये की लागत से बनेगा खेल स्टेडियम
खनौरी (सच कहूँ/बलकार सिंह)। Har Gaon Khel Maidan: युवाओं को जमीनी स्तर पर खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई ‘हर गांव खेल मैदान’ मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल ने विधानसभा क्षेत्र लहरा के 10 गांवों में बनने वाले खेल स्टेडियमों के कार्य की शुरूआत की। इन स्टेडियमों पर कुल 2 करोड़ 92 लाख 39 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। बरिन्द्र गोयल ने बताया कि पंजाब के 3100 गांवों में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। Khanauri News
इसी कड़ी के तहत गांव बौपुर में 16.14 लाख रुपये की लागत से खेल स्टेडियम के नवीनीकरण का कार्य शुरू करने के लिए नींव पत्थर रखा गया। गोयल ने कहा कि ये स्टेडियम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू की गई ‘हर गांव खेल मैदान’ मुहिम अब एक मिशन का रूप ले चुकी है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें नशों से दूर रखकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
वहीं समाजसेवी सुखविन्द्र सिंह (बिंदर) बौपुर ने कहा कि इस स्टेडियम की वजह से ही गांव बौपुर से दर्जनों युवक भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं और कुछ युवक हमारी मातृ खेल कबड्डी में भी अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर सरपंच संदीप कौर बौपुर, सरपंच ऋषिपाल, सरपंच निशान सिंह चठ्ठा गोबिंदपुरा, सदस्य सुमन देवी, टीटो देवी, कमलेश देवी, थंबू राम, सोनू वर्मा, ईश्वर सिंह पंच, राजपाल नैन, सुशील कुमार फौजी, जसविंदर सिंह, होशियार सिंह, सतपाल व बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे। Khanauri News















