पंजाब से आप के राज्य सभा के लिए पांच उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

Harbhajan Singh Raghav Chadha

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजने के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ पहली बार सत्ता में आयी आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य सभा के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा, दिल्ली IIT के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल व उद्योगपति संजीव अरोड़ा पंजाब से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

आप के उम्मीदवारों ने सोमवार को यहां निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये। हाल ही संपन्न पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में आप ने 92 सीटों पर विजय हासिल की है। इस भारी बहुमत की बदौलत पार्टी के इन सभी प्रत्याशियों का संसद के ऊपरी सदन के लिए चुना जाना तय लगता है।

कल केजरीवाल ने पंजाब विधायकों को बताया, ‘यह करें’ व ‘यह न करें’

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के विधायकों के लिए ‘यह करें’ और ‘यह न करें’ की सूची जारी की। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पार्टी के पंजाब में सह-प्रभारी राघव चड्ढा समेत सभी विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और उन्हें पार्टी के उद्देश्य व काम करने के तौर-तरीके बताए। केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायक व मंत्री टीम की तरह काम करें। मुख्यमंत्री जो ‘टारगेट’ देंगे, उसे पूरा करें। अगर कोई मंत्री बार-बार अपने टारगेट पूरा करने में नाकाम रहता है, तो वे बदले जाएंगे। उन्होंने विधायकों से कहा कि जनता ने उन्हें पारंपारिक पार्टियों के दिग्गजों को हराकर जिताया है इसलिए उन्हें प्रदेश की तरक्की के लिए काम करना होगा।

पार्टी प्रमुख ने कहा कि सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाय अपने हलके के पार्टी कार्यकतार्ओं-नेताओं के साथ पिंडों और मोहल्लों में जाएं। किसान, नौजवान, व्यापारी हो या सरकारी कर्मचारी, सबकी समस्याएं सुनें और उनका काम करें। उन्होंने विधायकों को अपने हल्के में कार्यालय खोलने और वहां मौजूद रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है ईमानदारी से काम करना और सब कुछ बर्दाश्त होगा, भ्रष्टाचार नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई काम नहीं करना, जिससे जनता परेशान हो। उन्होंने विधायकों से पुलिस-पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की हिदायत भी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।