गांव भैसोड़ा के तेज गेंदबाज हरेन्द्र सिंह का अयोध्या प्रीमियर लीग में चयन

Siyana News
Siyana News: गांव भैसोड़ा के तेज गेंदबाज हरेन्द्र सिंह का अयोध्या प्रीमियर लीग में चयन

टी 20 टूर्नामेंट में इण्डियन टाइटंस के लिए करेंगे प्रदर्शन

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Siyana News: तहसील स्याना के गांव भैंसोड़ा निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह का चयन टी20 क्रिकेट टीम अयोध्या प्रीमियर के लिए हुआ है। प्रीमियर लीग में 8 टीमें भाग लेंगी। अयोध्या में 9 नवंबर को होने वाले अयोध्या प्रीमियर लीग के लिए हिडेन टाइटंस ने हरेन्द्र सिंह को एक फास्ट बॉलर के रूप में जगह दी है।हरेन्द्र सिंह की बॉलिंग रफ्तार की बात करें तो 135 कि०मी० की रफ्तार से बॉलिंग करते है।

हरेन्द्रसिंह के पिता पूर्व ग्राम प्रधान व माता वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। टीम में चयन होने से परिवार और ग्रामीणों में भारी उत्साह है इस खबर से न कि भैंसोड़ा गांव का नाम रोशन हुआ है बल्कि पूरे स्याना क्षेत्र व जनपद का गौरव बढ़ा है। हरेन्द्र सिंह को बधाई देने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहै हैं। समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों ने हरेन्द्रसिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है। Siyana News

यह भी पढ़ें:– मेला कपाल मोचन में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रबन्ध: डॉ. जितेन्द्र सिंह