
गांव छाजली में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी परियोजना का रखा नींव पत्थर
- 8.81 करोड़ की लागत से 17.35 किलोमीटर लम्बी सड़कों के कार्यों की शुरूआत
दिड़बा मंडी/गोबिंदगढ़ जेजियां (सच कहूँ/प्रवीण गर्ग/भीम सैन इन्सां)। Dirba Mandi News: पंजाब के वित्त व योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने विधानसभा हलका दिड़बा के निवासियों को दीपावली का तोहफा देते हुए 11.46 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन कार्यों में गांव छाजली में नहरी पानी परियोजना, विभिन्न गांवों की सड़कों का निर्माण तथा गांव मइदेवास में एस.सी. समुदाय की नई धर्मशाला का उद्घाटन शामिल है। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षों से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। Gobindgarh Jejian News
उन्होंने बताया कि गांव छाजली में 2.5 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी परियोजना शुरू की गई है, जिसके तहत 13 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी मिल सके। इस मौके एसडीएम दिड़बा राजेश कुमार शर्मा, नगर सुधार ट्रस्ट संगरूर के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, वित्त मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, मार्केट कमेटी दिड़बा की चेयरपर्सन जसवीर कौर शेरगिल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वहीं 8.81 करोड़ रुपये की लागत से 17.35 किलोमीटर लम्बी सड़कों के निर्माण कार्यों की शुरूआत की गई है। इनमें ढढियाल से पातरां (4 किमी), ढढियाल से हरियाओ (4.25 किमी), ढढियाल से सादीहरी (3.10 किमी), ढढियाल से चुनागरा (3 किमी) और खेतला से काकूवाला (3 किमी) सड़कें शामिल हैं। गांव मइदेवास में 15 लाख रुपये की लागत से बनी नई धर्मशाला भी जनता को समर्पित की गई। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इन सभी विकास कार्यों पर 11 करोड़ 46 लाख 60 हजार रुपये खर्च होंगे और ये कार्य जल्द ही पूर्ण किए जाएंगे। यह पहली बार है कि इन ग्रामीण सड़कों की अगले पाँच वर्षों तक रखरखाव की जिÞम्मेदारी भी ठेकेदारों पर रहेगी। Gobindgarh Jejian News
यह भी पढ़ें:– केन्द्र सरकार ने पंजाब में गेहूं के बीज की मुफ्त आपूर्ति के लिए जारी किए 74 करोड़ रू.: चौहान