अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द निपटारा करें: कल्याण
- पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सुनी जन समस्याएं
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण में गुरुवार को घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करीब 3 घंटे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए अधिक औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत न हो वहां तुरंत अमल किया जाए। किसी कार्य के लिए फिजिबिलिटी जांचने की जरूरत हो तो उसे भी समय पर पूरा किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के सामने आई अधिकतर समस्याएं/मांगें गंदे पानी की निकासी, गलियों का निर्माण, पात्र लोगों की पेंशन बनाने, खेतों के रास्ते पक्का करने आदि से संबंधित थी। Gharaunda News
जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग रेस्ट हाउस पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने 2 घंटे रेस्ट हाउस के अंदर एक घंटा परिसर में खड़े होकर उमस भरे मौसम के बीच लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जायज काम को रुकने नहीं दिया जाएगा। उनकी कोशिश है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। जायज कार्य में अनावश्यक देरी अथवा टालमटोल की नीति को सहन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर दिलावरा गांव के लोगों ने स्कूल में दो कमरे बनवाने, गांव की गलियों और श्मशान घाट तक के रास्ते को पक्का कराने, पीर बडौली के लोगों ने सरकारी स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। कालरम गांव के लोगों ने खेतों के रास्ते और हरिजन चौपाल से अंबेडकर भवन तक पीडब्लूडी सड़क की मरम्मत की मांग की। कोहंड के लोगों ने कहा कि गांव में कश्यप चौपाल का भवन काफी पुराना हो चुका है इसलिए इसे नया बनवाया जाए। सीवर कनेक्शन जोड़े जाएं और कच्ची गलियों को पक्का कराया जाए। Gharaunda News
इसी प्रकार कैमला वासियों ने महात्मा गांधी बस्ती से श्मशान घाट तक के रास्ते और सदरपुर के लोगों ने गांव से यमुना तक के रास्ते को पक्का करने की मांग की। बाउंड्री के लोगों ने खेतों के रास्तों को पक्का करने, पात्र लोगों की विधवा, विकलांग व बुढ़ापा पेंशन बनवाने, बजीदा जाटान के लोगों ने श्मशान घाट के सामने से पानी की निकासी और नाले निर्माण कराने, बरसत के लोगों ने मदरसे के पास जमा गंदे पानी निकासी और नाले का निर्माण करने की गुहार लगाई। घरौंडा के की बालाजी कॉलोनी के लोगों ने मांग की कि उनकी कालोनी को अप्रूव्ड घोषित करवा कर उसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गंजो गढ़ी के लोगों ने भगवान परशुराम चौपाल का अधूरा पड़ा कार्य पूरा कराने व लाइब्रेरी बनवाने, डींगर माजरा वासियों ने स्टेडियम की चारदीवारी का निर्माण करने और कॉलोनी में पब्लिक हेल्थ से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग रखी।
इस मौके पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, डीएसपी मनोज कुमार, बीडीपीओ सोमवीर, नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, घरौंडा मंडल के महामंत्री तरसेम राणा व सुरेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष रविंद्र राणा आदि मौजूद रहे। Gharaunda News
यह भी पढ़ें:– Accident: थार गाड़ी से कुचलकर तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत