Haryana Punjab Weather: बफीर्ली ठंड से कांपा हरियाणा-पंजाब, सरसा का तापमान जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

Haryana Punjab Weather
Haryana Punjab Weather: बफीर्ली ठंड से कांपा हरियाणा-पंजाब, सरसा का तापमान जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

Haryana Punjab Weather: नई दिल्ली/जयपुर/हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। । उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने शीतलहर का जोरदार प्रकोप बना हुआ है। राजस्थान के फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जबकि हरियाणा के हिसार और पंजाब के भटिंडा भी अपने-अपने राज्यों में सबसे ठंडे स्थानों पर रहे। मौसम की ऐसी ही स्थिति देश की राजधानी दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी रही। घने कोहरे और शुष्क मौसम ने जनजीवन को ठप कर दिया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और किसानों में चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री, भटिंडा में 1.6 डिग्री, हिसार में 2.2 डिग्री, फरीदकोट में 2.9 डिग्री, सरसा में 3.0 डिग्री, जींद में 3.1 डिग्री, अमृतसर में 3.2 डिग्री, रूपनगर में 3.3 डिग्री और मेवात में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, कहीं-कहीं घने से अति घना कोहरा छाया रहा। इन राज्यों में शीतलहर से अति शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति बनी।

White Hair: दादी-नानी का जबरदस्त घरेलू नुस्खा, सिर पर लगाते ही काले हो जाएंगे सफेद बाल!

राजस्थान में तापमान का सबसे बड़ा अंतर देखने को मिला। यहां प्रतापगढ़ में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि फतेहपुर सीकर में न्यूनतम -2 डिग्री रहा। भारत मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 13 जनवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। इस दौरान उत्तर-पश्चिम शीत हवाओं से रात्रि तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। अलसुबह और देर धुंध भी छाई रह सकती है, साथ ही बीच-बीच में हल्की से मध्यम गति की शीतल हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों के लिए भी कोहरे व शीत लहर को लेकर येलो से आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त | Haryana Punjab Weather

हिमाचल प्रदेश में रविवार को कड़ाके की शीतलहर के कारण पारा तेजी से नीचे गिर गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर बर्फ की पतली परत जमने के कारण यातायात भी प्रभावित रहा। लाहौल-स्पीति जिले का कुसुमसेरी सबसे ठंडा रहा, जहाँ तापमान -10.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद ताबो में -6.7 डिग्री से., कल्पा -2 डिग्री से., मनाली में -1.1 डिग्री से. और भुंतर में -0.1 डिग्री रहा। कुल्लू के बजौरा में 0.1 डिग्री, किन्नौर के रिकांगपिओ में 0.1 डिग्री, बिलासपुर के बरठीं में 0.9 डिग्री, मंडी के सुंदरनगर में एक डिग्री, हमीरपुर में 1.1 डिग्री, मंडी में 2.1 डिग्री, ऊना और बिलासपुर में 2.5 डिग्री, शिमला में 3.5 डिग्री, जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पास 3.8 डिग्री, कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 4.0 डिग्री, शिमला के सराहन में 4.4 डिग्री, हमीरपुर के नेरी में 4.5 डिग्री, सिरमौर के नाहन में 5.1 डिग्री और पांवटा साहिब में 6.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने फिलहाल तत्काल बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है, लेकिन 16 जनवरी के आसपास एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने के संकेत दिए हैं।