मुख्यमंत्री ने एडीसी कार्यालय के सहायक को किया सस्पेंड

मनोहर लाल के जनता दरबार में रिश्वत मांगने के मामले में की कार्रवाई

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सोनीपत के लघु सचिवालय में जनता दरबार में एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में कार्रवाई हुई है। खनन अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। इस पर पीड़ित से कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी गई। जब सीएम शिकायत सुन रहे थे तो उस दौरान एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा वहां मौजूद नहीं थे। बुलाने पर वे दौड़ते हुए सीएम के सामने पहुंचे।

उन्होंने जवाब देने का प्रयास किया तो सीएम ने कहा कि अब तो जवाब चंडीगढ़ आकर देना। सीएम मनोहर लाल सुबह ही जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंने पहुंचे है और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। लोगों को सीएम की कार्रवाई पसंद आती है तो वहां तालियां भी बज रही हैं। 250 से भी अधिक समस्याएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से प्रशासन द्वारा दर्ज की गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह सोनीपत में इस तरह का जनता दरबार तीसरा है।

जनता दरबार में 400 से अधिक शिकायतें

सीएम के सामने दोपहर तक 400 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी थी। खास बात है कि सोनीपत में बहुत सी शिकायतें बिल्डरों के खिलाफ जनता दरबार में पहुंची हैं। सीएम के साथ डीसी ललित सिवाच, राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मंत्री कविता जैन, गन्नौर की विधायक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। एक एक कर शिकायतकर्ताओं को सीएम के सामने बुलाया जा रहा है।

पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्धार की मांग

सोनीपत पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्वार को लेकर भी सीएम को शिकायत दी गई। लोगों ने यहां प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने की मांग सीएम से की है। हालांकि अभी सीएम ने इस पर सुनवाई करनी है। लोगों की शिकायतें दर्ज करने के लिए सुबह से ही यहां अधिकारियों ने डेस्क लगा रखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here