Haryana latest news: हरियाणा सीएम सैनी ने दे डाली अपराधियों को ये सख्त चेतावनी, आप भी जान लें

Haryana CM Nayab Singh Saini: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Haryana latest news

भिवानी में महिला शिक्षिका की हत्या के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “चाहे व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि वह कानून तोड़ेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सभी लोग निश्चिंत रहें, सरकार पूरी तरह सजग है।”

सीएम सैनी ने नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी ऐलान किया

सीएम सैनी ने नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भी ऐलान किया। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि आसपास कोई नशे का सेवन या बिक्री करता दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत दें, ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गरीबों और वंचितों को सम्मान देकर समाज को नई दिशा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी भावना के साथ गरीबों को सशक्त बना रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को उसकी क्षमता के अनुरूप आगे बढ़ने नहीं दिया और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर हमें उन शहीदों को याद करना चाहिए, जिनके बलिदान से हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही जिला स्तर पर आधुनिक अस्पताल स्थापित करेगी, जहां लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये सेवाएं निजी अस्पतालों की तरह उच्च स्तर की होंगी। शुरुआती चरण में दस नए अस्पताल खोले जाने की योजना है। Haryana latest news

Janmashtami 2025: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टम…