हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा बेसहारा गोवंश को आश्रय देने वाली गौशालाओं को अनुदान राशि की जारी- डा. विद्यासागर बाँसल

Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा बेसहारा गोवंश को आश्रय देने वाली गौशालाओं को अनुदान राशि की जारी- डा. विद्यासागर बाँसल

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा बेसहारा गोवंश को आश्रय देने वाली गौशालाओं को एक वर्ष से कम आयु के गोपशु हेतू रूपये 20/-, एक वर्ष से अधिक आयु के मादा गोपशु हेतू रूपये 30/- व नर गोपशु हेतू रूपये 40/- प्रति पशु प्रतिदिनकी दर से दिया जाता है। इसके अतिरिक्त संबंधित गौशाला को गौशाला में इंफ़्रास्ट्रक्चर (शैड आदि) बनाने हेतू भी रूपये 7000/ – प्रति पशु की दर से दिया जाता है। इस योजना के तहत बेसहारा गोवंश का गौशाला द्वारा आश्रय दिये जाने उपरांत गुलाबी रंग का टेग पहचान हेतू गोपशु के कान में पशुपालन एवं डेयरी द्वारा टेगिंग किया जाना अति आवश्यक है। Sirsa News

बेसहारा गौवंश का गोशाला द्वारा लिए जाने उपरांत संबंधित पशु चिकित्सक द्वारा टेगिंग प्रक्रिया पूरी करवाई जाती है तथा गौशाला को इसका सरल पोर्टल पर आवेदन करने सहायता की जाती है। तदोपरांत संबंधित उपमंडलाधिकारी ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उपनिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पोर्टल पर वेरिफ़िकेशन करने उपरांत गौ सेवा आयोग द्वारा संबंधित गौशाला को इस बाबत अनुदान राशि जारी की जाती है। Sirsa News

इस योजना के तहत गौशाला अबूबशहर द्वारा 60 बेसहारा गोपशु लेने पर राशि रुपये 57420/- का अनुदान व गौशाला मीरपुर द्वारा 75 बेसहारा गोपशु लेने पर राशि रुपये 69600/-का अनुदान , गौशाला जमाल द्वारा 53 बेसहारा गोपशु लेने पर राशि रूपये 54560/- का अनुदान , गौशाला कालांवाली द्वारा 75 बेसहारा गोपशु लेने पर राशि रुपये 73160/- का अनुदान व नंदीशाला डबवाली द्वारा 138 बेसहारा गोपशु लेने पर राशि रूपये 1,57,170/- का अनुदान हरियाणा गैसेवा आयोग द्वारा स्वीकृत किया गया है ।यह राशि शीघ्र ही उपनिदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना, सिरसा के मार्फ़त संबंधित गौशाला के बैंक खाते में ट्रांसफ़र कर दी जायेगी।इस योजना के क्रियान्वयन होने पर सिरसा जिला निकट भविष्य में बेसहारा गोपशु मुक्त हो जायेगा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– उच्चतम न्यायालय की आम आदमी को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी राहत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here