बेअदबी के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद : डेरा प्रवक्ता

Bargari Case
बेअदबी के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद : डेरा प्रवक्ता

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Bargari Case : पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर प्रदीप कलेर नाम के शख्स के बयान का हवाला देकर पूज्य गुरु जी और बहन हनीप्रीत इन्सां के खिलाफ मीडिया में आई खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। यह बात डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट जितेन्द्र खुराना ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कही।

एडवोकेट खुराना ने कहा कि अगर प्रदीप कलेर नाम के व्यक्ति ने ऐसे बयान दिए हैं जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है तो ये बिल्कुल पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं और किसी साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी, पूज्य गुरु जी, बहन हनीप्रीत इन्सां और डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधक समिति के किसी भी सदस्य का सत्कारयोग पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी में कोई हाथ नहीं है। डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु जी ने हमेशा सभी धर्मों का दिल से सम्मान किया है। Bargari Case

इस केस में डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य व पूज्य गुरु जी का कोई हाथ नहीं

उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ ऐसे झूठे बयान पहली मर्तबा नहीं करवाए गए हैं बल्कि इससे पहले भी महेंद्रपाल बिट्टू के 164 के बयान भी एसआईटी ने करवाए थे, जो कि सीबीआई जांच में बिल्कुल झूठे साबित हुए हैं। सीबीआई ने चार वर्षों तक इस केस की पूरी गहनता व पूर्णत: साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की थी, जिसमें हैंड राइटिंग एक्सपर्ट, पॉलीग्राफिक टेस्ट, डंप डाटा, मोबाइल सीडीआर इत्यादि व अन्य सभी तथ्यों की जांच करने के पश्चात इस केस को (कैंसिल) रद्द करके कलोजर रिपोर्ट मोहाली सीबीआई कोर्ट में दायर करते हुए कहा था कि इस केस में डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य व पूज्य गुरु जी का कोई हाथ नहीं है।

सीबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि 164 के झूठे बयान बिट्टू को टॉर्चर करके लिए गए थे। जैसे ही सीबीआई की कलोजर रिपोर्ट आने का एसआईटी को पता चला तो एसआईटी ने ये जांच सीबीआई से वापिस ले ली, जो कि नहीं ली जा सकती थी। इसी इश्यू (मुद्दे) को लेकर पूज्य गुरु जी द्वारा माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन केसों की प्रोसिडिंग्स पर स्टे लगा दिया है। Bargari Case

Lok Sabha Elections 2024 Date Live: चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे लोकसभा चुना…