Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में नहीं दिखा पाई हरियाणा की टीम कोई कमाल! सर्विस दूसरे स्थान पर

Ranji Trophy News
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में नहीं दिखा पाई हरियाणा की टीम कोई कमाल! सर्विस दूसरे स्थान पर

Ranji Trophy 2025: रोहतक। चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मैच में सर्विसेज़ ने हरियाणा पर 211 रनों की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इस अहम विजय के साथ सर्विसेज़ पाँच में से तीन मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुँच गई है, जबकि हरियाणा पाँच मुकाबलों में दो हार झेलकर तीसरे स्थान पर है। Ranji Trophy News

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज़ की पहली पारी 205 रन पर थम गई। टीम के लिए नकुल शर्मा ने 41 और रवि चौहान ने 34 रन जोड़े। हरियाणा की ओर से राहुल राठी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि पर्थ वत्स ने 3 सफलताएँ हासिल कीं।

जवाब में हरियाणा की पहली पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम केवल 111 रन पर सिमट गई। कप्तान अंकित कुमार ने 32 तथा पर्थ वत्स ने 27 रन का योगदान दिया। इस पारी में सर्विसेज़ के अमित शुक्ला ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 27 रन देकर 8 विकेट झटके, जबकि बचे हुए 2 विकेट पुल्कित नागर के खाते में गए। पहली पारी के आधार पर सर्विसेज़ को 94 रनों की बढ़त मिली। Ranji Trophy News

दूसरी पारी में सर्विसेज़ ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 283 रन बनाए और हरियाणा को जीत के लिए 378 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। टीम के कप्तान रजत पालीवाल ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। विनीत धनखड़ 57 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि रवि चौहान ने 40 रन जोड़े। हरियाणा की ओर से राहुल राठी और मयंक शांडिल्य ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की दूसरी पारी फिर लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज़ 166 रन पर ढेर हो गई। यशवर्धन दलाल ने 48 गेंदों में 49 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि कप्तान अंकित कुमार 29 रन बना सके। सर्विसेज़ के पुल्कित नागर ने 5 विकेट लेकर हरियाणा की चुनौती को धराशायी किया, वहीं अमित शुक्ला ने 3 विकेट हासिल किए। Ranji Trophy News