
Haryana News: हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा में एक और योजना की शुरूआत हो चुकी है। इस योजना से हरियाणा के लोगों को होगा बहुत फायदा। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये योजना क्या है। आईये आपको बताते हैं कि ये योजना क्या है। आज हिसार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में लोगों के आंखों के चेकअप करके नि:शुल्क चश्मा भी दिया करेगा। इस योजना का हरियाणा के सभी लोगों को बहुत फायदा होगा। उधर अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में भी लगभग सौ से अधिक लोगों के आंखों के चेकअप करके चश्मा नि:शुल्क दिए गए। इस योजना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में 2500 से अधिक चश्मे दिये गये।
क्या है ये योजना | Haryana News
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्जवल दृष्टि योजना अभियान की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने की है। इसमें छोटे बच्चों से लेकर 45 साल की आयु से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त नजर के चश्मे बांटे गए है। जिन भी लोगों को देखने में थोड़ी सी समस्या भी आती है उन्हें भी इन नजर के चश्मों से काफी लाभ मिलेगा। अगर किसी व्यक्ति को देखने में कोई परेशानी आती है तो वह सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवा सकता है। उसके साथ उसे व्यक्ति को निशुल्क चश्मा भी दिया जायेगा। सरकारी अस्पताल में आंखों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है।