Haryana News: सरकार ने की श्रमिकों के लिए बड़ी घोषणा! इन चीजों का तुरंत मिलेगा पैसा!

Chandigarh News
Sanketik Photo

श्रमिकों को टूलकिट, साइकिल और सिलाई मशीनों का तुरंत मिलेगा पैसा: सैनी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा भवन और अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के श्रमिकों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए टूलकिट, साइकिल योजना, सिलाई मशीनों का लंबित पैसा तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, ईएसआई की तर्ज पर सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए नई योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित थे। नायब सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों के डेथ क्लेम किसी भी कारणवश लंबित पड़े हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए ताकि गरीब परिवार की आर्थिक मदद हो सके। Haryana News

श्रमिक की मृत्यु पर परिवार को मिलेगी 5 लाख की मदद | Haryana News

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी गरीब श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके परिवार पर दुख का संकट टूट पड़ता है, इसलिए मुख्यमंत्री श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के नियमों में बदलाव किया जाए ताकि कार्यस्थल के अलावा अन्य स्थल पर मृत्यु होने के मामले में भी श्रमिक के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सके। गौरतलब है कि वर्तमान में इस योजना के तहत कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर श्रमिक के परिवार को 5 लाख तथा कार्यस्थल पर मृत्यु न होने पर 2 लाख रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है। Haryana News

Himachal Weather: ठण्डा प्रदेश हिमाचल भी झेल रहा भीषण गर्मी, इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here