Haryana News: अनुबंधित महिला कर्मचारियों को हरियाणा सरकार का तोहफा!

Chandigarh News
Sanketik Photo

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगी सभी महिला अनुबंधित कर्मचारियों ( contractual women employees) को हर महीने दो आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब ऐसे कर्मचारियों को हर महीने दो आकस्मिक अवकाश मिलेंगे लेकिन ये अवकाश एक कैलेंडर वर्ष में 22 से अधिक नहीं होंगे। ये आकस्मिक अवकाश मौजूदा 10 दिन के चिकित्सा अवकाश के अतिरिक्त होंगे। गौरतलब है कि पहले आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी अनुबंधित कर्मचारियों को हर साल 10 दिन के आकस्मिक अवकाश और 10 दिन के चिकित्सा अवकाश की अनुमति थी। Haryana News

Narendra Modi Argentina Visit: 57 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली द्विपक्षीय यात्रा, भारत के संब…