Haryana Group C TGT Punjabi: हरियाणा ग्रुप सी टीजीटी पंजाबी भर्ती शेडयूल जारी

Haryana Group C TGT Punjabi
Haryana Group C TGT Punjabi: हरियाणा ग्रुप सी टीजीटी पंजाबी भर्ती शेडयूल जारी

Haryana Group C TGT Punjabi: हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप सी टीजीटी पंजाबी भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया है। एचएसएससी के द्वारा जारी भर्ती शेड्यूल के तहत 104 पदों के लिए 18 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा व 9 अक्तूबर को इसकी लास्ट डेट रखी गई है। इस भर्ती के लिए 12 अकतूबर के बाद उम्मीदवार फीस नहीं जमा कर पाएंगे।

एचएसएससी की ओर से उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योगयता भी तय की गई है। वैकल्पिक या आॅनर्स विषय के रूप में पंजाबी व बीटीसी, जेबीटी और डीएड में पंजाबी विषय के रूप में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन जरूरी किया गया। और वहीं डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here