हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षाओं की तिथियां की घोषित

RAS EXAM
  • डीएलएड रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं होंगी 27 फरवरी से
  • 10वीं की 7 से 15 फरवरी तो 12वीं कक्षा की एक से 8 अप्रैल तक होगी प्रायोगिक परीक्षा : डॉ. यादव

भिवानी (इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है। यह परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां भी निर्धारित की गई है, जो कि 7 फरवरी से 8 अप्रैल तक आयोजित होगी। इसके अलावा कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की फाईनल चैक लिस्ट भी वैबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी।

904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे : बोर्ड चेयरमैन

 पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017, 2018, 2019 व 2020 की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 22 मार्च तक चलेंगी तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं  28 फरवरी से आरंभ होकर 24 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 8972 रि-अपीयर एवं 904 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे।

  बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं की नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि 7 फरवरी से 15 फरवरी तथा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एक अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा करते हुए उनकी ड्यूटी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा की फाईनल चैक लिस्ट अनुक्रमांक सहित शिक्षा बोर्ड वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।